शिक्षक का हृदयगति रूकने से मौत, शोक की लहर

शिक्षक का हृदयगति रूकने से मौत, शोक की लहर

 रिटायर शिक्षक का हृदयगति रूकने से मौत, शोक की लहर



जोकीहाट, (एस)। प्रखंड के प्रसादपुर पंचायत के घोरमारा गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक हाजी फैयाज आलम की हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया। वे कुल्हैया डेवलप्मेंट ऑरगेनाईजेशन के संस्थापक अधिवक्ता जियाउल कमर के ससुर थे। इनके निधन पर कई लोगों ने शोक प्रकट किया है। शोक प्रकट करने वालों में प्रो तबरेज आलम, ईमाम उद्दीन, अबुजर आलम, अबरार आलम, अधिवक्ता अफजल हुसैन, सुबहान अहमद सिद्दीकी, पूर्व मुखिया आफताब आलम आदि शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post