दस विद्यालय अध्यापकों से मांगा स्पष्टीकरण

 दस विद्यालय अध्यापकों से मांगा स्पष्टीकरण



जासं, सिवानः प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सदर द्वारा पत्र जारी कर चनौर उ म विद्यालय के दस अध्यापकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। सभी से 24 घंटे में जवाब भी मांगा गया है। जारी पत्र में के अनुसार विद्यालय अध्यापक आलोक कुमार मिश्रा, अविनाश, राघवेंद्र सिंह, विभूति किरण, राजीव रंजन प्रसाद, रश्मि श्रीवास्तव, रिंकी कुमारी, संतोष कुमार, यासमीन बानो व विद्याकांत प्रसाद से स्पष्टीकरण की मांग हुई है। कहा कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर आप सभी की आनलाइन उपस्थिति का अवलोकन किया गया। अवलोकन के क्रम में पाया गया कि आप सभी के द्वारा निर्धारित समय के बाद उपस्थिति दर्ज की जा रही एवं निर्धारित समय के पहले विद्यालय से निकल रहे हैं। कई विद्यालय अध्यापकों द्वारा कई बार एक ही फोटो एक ही स्थिति में लिया गया है जो गलत प्रतीत होता है। कई शिक्षकों को पोर्टल पर लगातार अनुपस्थित पाया गया है। रश्मि श्रीवास्तव को नियम के विरुद्ध अवकाश स्वीकृत किया गया है। उक्त परिस्थितियों से यह प्रतीत हो रहा है कि आप सभी के द्वारा पठन-पाठन में अभिरुचि नहीं लिया जा रहा है एवं विभागीय आदेशों की अनदेखी की जा रही है। 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रधानाध्यापक के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें अन्यथा विभागीय कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदित कर दिया जाएगा।

Previous Post Next Post