ट्रांसफर-पोस्टिंग रिक्त सीटों के आधार पर होगी

 ट्रांसफर-पोस्टिंग रिक्त सीटों के आधार पर होगी


डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का ट्रांसफर - पोस्टिंग विद्यालय में रिक्त सीटों के आधार पर किया जायेगा. जिन स्कूलों में छात्र के मुताबिक शिक्षक अधिक होंगे, उन्हें दूसरे स्कूल या दूसरे जिले में ट्रांसफर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के ट्रांसफर के दौरान कई जगहों पर छात्रों के मुताबिक शिक्षकों की संख्या अधिक या कम हो गयी है, इससे स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है.



ऐसे में जिन जगहों पर शिक्षक अधिक है, उन्हें दूसरे स्कूल में भेजा जायेगा. तबादले में अधिकतर आवेदन पटना के लिए आते हैं, लेकिन स्कूलों में छात्र की संख्या को देखते हुए शिक्षकों का तबादला होना है, जिसकी नियमावली बनी हुई है. जहां तक पुरुष शिक्षकों के अंतर जिला तबादला की बात है. वह भी किया जा रहा है. नियमानुसार औसतन 30 छात्र पर एक शिक्षक का होना अनिवार्य है.

Previous Post Next Post