शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने शिक्षा की बात, हर शनिवार कार्यक्रम के दौरान कहा है कि गर्मी छुट्टी के बाद स्कूली छात्रों का अटेंडेंस फोटो के साथ बायोमेट्रिक तरीके से बनेगा, ताकि बच्चों की मौजूदगी का आकलन हो सके. उन्होंने एक बार फिर से सख्त आदेश देते हुए कहा कि सरकारी शिक्षक कोचिंग में नहीं पढ़ायेंगे और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई निश्चित होगी. वहीं, बच्चे स्कूल की टाइमिंग में कोचिंग में नहीं जायेंगे. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पांच वर्षों से शिक्षकों का सेवापुष्टि का मामला फंसा हुआ है. यह दुखद है. इसकी पूरी समीक्षा करते हुए अगर सेवापुष्टि के लिए सभी पेपर सही होंगे और किसी कर्मी या अधिकारी के कारण इस काम को पूरा नहीं किया गया होगा, तो उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, अगले एक सप्ताह में सेवापुष्टि करने की भी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा.
स्कूलों में चलेगा समर कैंप, शिक्षकों को गणित पढ़ाने की मिलेगी ट्रेनिंग डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि स्कूलों में समर कैंप चलेगा और इस दौरान म्यूजिक, आर्ट, ड्रामा, क्रॉफ्ट की क्लासेज चलेगा. इसमें स्थानीय
कलाकारों से सहयोग लिया जायेगा. इसके लिए उन्हें सहयोग राशि दी जायेगी. वहीं, शिक्षकों को गणित, रीडिंग की ट्रेनिंग दी जायेगी. इससे वह स्कूलों में सही तरीके से छात्रों को पढ़ाने, याद कराने में मदद करें. उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में ऊर्दू की पढ़ाई होती है, तो परीक्षा के दौरान ऊर्दू में भी प्रश्नपत्र दिया जाये.