फोन चोरी हो तो आईएमईआई ब्लॉक करें, ढूंढ़ने में आसानी होगी

 नई दिल्ली। आपका मोबाइल फोन अगर चोरी हो गया है या फिर बदमाशों ने झपट लिया है तो 'सीईआईआर पोर्टल' पर इसका आईएमईआई जरूर ब्लॉक करें। इससे आपके फोन का पर्सनल डेटा तो सुरक्षित रहेगा ही, साथ ही इसे ट्रैक करना भी पुलिस के लिए आसान हो जाएगा।


ऐसे में आप पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद दूरसंचार विभाग के इस पोर्टल अपना डिवाइस जरूर ब्लॉक कराएं, ताकि चोरी हुए या झपटे गए मोबाइल का कोई इस्तेमाल करना शुरू करेगा तो उसका पता पुलिस आसानी से लगा लेगी। यह पोर्टल इतना


उपयोगी साबित हो रहा है कि पुलिस अब इसके जरिये धड़ल्ले से चोरी हुए फोन को बरामद कर रही है।



आईएमईआई नंबर के आधार पर करता है पहचानः दूरसंचार विभाग की तरफ से शुरू किए गए सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर पोर्टल) पर अब चोरी होने पर अपने फोन का आईएमईआई ब्लॉक करने की सुविधा शुरू की गई है। 'सीईआईआर पोर्टल' एक केंद्रीयकृत प्रणाली है, जो मोबाइल फोन को उनके अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान (आईएमईआई) नंबरों का उपयोग कर पहचानने के बाद ट्रैक कर लेती है।

चोरों की इस तरह जानकारी देता है 

सीईआईआर पोर्टल के पास देश के हर फोन की जरूरी जानकारी होती है। जैसे फोन का मॉडल क्या है? इस फोन में किस कंपनी की सिम है? फोन का आईएमईआई नंबर क्या है? पोर्टल पर आईएमईआई नंबर

ब्लॉक करने के बाद जैसे ही कोई कहीं भी आपके फोन को चालू करने का प्रयास करता है सीईआईआर तुरंत उसे ट्रैक कर पुलिस को जानकारी पहुंचा देता है और चोर को पकड़ लिया जाता है।


ऐसे ब्लॉक और चालू करें


पोर्टल की मदद से चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक किया जा सकता है। जब भी आपका फोन चोरी हो जाए, तो पोर्टल पर जाकर स्टोलेन/लॉस्ट मोबाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपने मोबाइल से जुड़ी डिटेल उसमें डालें। शिकायत दर्ज होने के बाद उसे ट्रैक करना आसान हो जाएगा। फोन मिलने पर आप पोर्टल पर जाकर इसे अनलॉक कर सकते हैं।



Previous Post Next Post