सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। बीते मार्च माह में बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों के बीच मिडडेमील के साथ अंडा दिए जाने का प्रतिबंध हटाते हुए दुबारा देने के निर्देश के बाद भी शुक्रवार को एनजीओ के द्वारा अंडे की जगह कहीं केला तो कही केवल चावल और छोला पहुंचाया गया।
मिडडेमील कि आपूर्ति कर रहे वाहन चालक ने बताया कि अंडा देने के निर्देश के बाद उपलब्ध नहीं होने के कारण केला फल आपूर्ति किया गया है। शुक्रवार को विराटपुर पंचायत के मध्य विद्यालय जलसीमा एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय में भोजन देने पहुंचे एनजीओं कर्मियों ने बताया की निर्देश तो अंडे का है लेकिन व्यवस्था नहीं हो पाने से केला ही दे रहे है। मालूम हो कि
एमडीएम योजना के निदेशालय द्वारा बच्चों को अंडा उपलब्ध करवाने का आदेश बीते 3 मई को ही दिया गया था। लेकिन बीते छह दिनों में भी एनजीओं अंडे की व्यवस्था नहीं किया गया। प्राथमिक विद्यालय सोहा में केला खत्म होने का बहाना बनाकर केवल दोपहर का भोजन दिया गया।
बीईओं जय कुमार यादव ने कहा की एनजीओं वाला किसी पदाधिकारी की परवाह नहीं करता है। एनजीओं के खिलाफ मिलने वाली शिकायतों पर कई बार पत्र के माध्यम से अधिकारियों को लिखा गया है।
Post a Comment