गर्मी की छुट्टी में छात्रों को गृहकार्य, घर में स्टडी कॉर्नर विकसित करना होगा

 बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को गर्मी में गृहकार्य दिया जाएगा। इसकी जानकारी शिक्षक पीटीएम में छात्रों के माता-पिता को देंगे। इसके साथ ही माता-पिता को घर में ही स्टडी कॉर्नर विकसित करने को कहा जाएगा। इससे छात्र एकांत में पढ़ाई कर सकें। इस दौरान पढ़ाई से संबंधित साम्श्री स्टडी कॉर्नर में रहेगा। छात्रों को बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी। पढ़ाई के दौरान छात्रों के माता-पिता घर में टीवी, मोबाइल बंद कर देंगे और तेज आवाज में भी बातचीत नहीं करेंगे। जानकारी के मुताबिक बिहार के



सभी सरकारी स्कूलों में 31 मई को पीटीएम होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम थीम निर्धारित किया है। पीटीएम में प्रत्येक स्कूल में स्टूडेंट टीएलएम किट, एफएलएन टीएलएम किट, पाठ्य पुस्तकें, अभ्यास पुस्तिका, डायरी को प्रदर्शित किया जाएगा। पीटीएम में छात्रों के विकास पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान शिक्षक छात्रों के बारे में उनके माता-पिता से चर्चा करेंगे।

Previous Post Next Post