सदर प्रखंड क्षेत्र के कई स्कूलों में शिक्षक निर्धारित समय से लेट स्कूल पहुंच रहे हैं। जबकि निर्धारित समय से पहले ही स्कूलों से घर चले आ रहे हैं। फोटो से फोटो और एक ही फोटो से हाजिरी बनाने के मामले का खुलासा दैनिक भास्कर ने 7 अप्रैल को किया था। इसके बाद मामले की जांच के लिए टीम बनाई गई थी। इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा ई शिक्षा कोष एप की जांच की गई है। इसमें भी एक ही फोटो से कई दिनों तक हाजिरी बनाने का मामला सामने आया है। इसमें पाया गया है कि 10 शिक्षक लेट से स्कूल पहुंचे हैं और निर्धारित समय से पहले ही घर चले गए हैं। इसके बाद बीईओ ने इन सभी शिक्षकों से जवाब तलब किया है। इन्हें 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है। जारी पत्र में के अनुसार विद्यालय अध्यापक आलोक कुमार मिश्रा, अविनाश, राघवेंद्र सिंह, विभूति किरण,
राजीव रंजन प्रसाद, रश्मि श्रीवास्तव, रिंकी कुमारी, संतोष कुमार, यासमीन बानो व विद्याकांत प्रसाद से स्पष्टीकरण की मांग हुई है। कहा कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर आप सभी की ऑनलाइन उपस्थिति का अवलोकन किया गया। अवलोकन के क्रम में पाया गया कि आप सभी के द्वारा निर्धारित समय के बाद उपस्थिति दर्ज की जा रही एवं निर्धारित समय के पहले विद्यालय से निकल रहे हैं। कई विद्यालय अध्यापकों द्वारा कई बार एक ही फोटो एक ही स्थिति में लिया गया है जो गलत प्रतीत होता है। कई शिक्षकों को पोर्टल पर लगातार अनुपस्थित पाया गया है। रश्मि श्रीवास्तव को नियम के विरुद्ध अवकाश स्वीकृत किया गया है।