गया जी, निज प्रतिनिधि। सरकारी विद्यालय से एमडीएम का चावल बेचने के मामले में शिक्षक पर गाज गिरी। फतेहपुर मध्य विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक संजीत को निलंबित कर दिया गया। चावल की कालाबाजारी को लेकर शिक्षक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
साथ ही कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (फतेहपुर) व प्रखंड साधन सेवी से जवाब-तलब किया गया है। स्पष्टीकरण का सही जवाब से नही देने पर विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मध्य विद्यालय फतेहपुर के प्रधानाध्यापक से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि फतेहपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय से विद्यालय से एमडीएम का
चावल बाजार में भेज जाने (कालाबाजारी) का वीडियो वायरल हुआ। जानकारी होने पर मामले को गंभीरता से लिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित शिक्षक संजीत कुमार पर मुकदमा दर्ज कराते हुए निलंबित करने का आदेश दिया गया। अधिकारियों को फटकार लगायी।
24 घंटे स्पष्टीकरण का जवाब नहीं मिला तो होगी कार्रवाईः डीएम ने बताया कि डीईओ के माध्यम से शिक्षक
पर कार्रवाई के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (फतेहपुर) व प्रखंड साधन सेवी से जवाब-तलब किया गया है। डीएम ने फटकार लगाते हुए कहा जवाब मांगा है कि विद्यालय प्रशासनव प्रखंड स्तरीय शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने इस मामले की जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय को क्यों नहीं दी। कहा कि 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का सही जवाब नहीं दिया गया तो सभी
के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। डीएम ने बताया मध्य विद्यालय फतेहपुर के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दास ने गंभीर मामले की जानकारी शिक्षा कार्यालय को नहीं दी। डीईओ डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि विद्यालय से एमडीएम का चावल बेचने का मामला गंभीर है। संबंधित विशिष्ट शिक्षक को निलंबित किया गया।
संबंधित पदाधिकारियों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। एमडीएम (डीपीओ को) इस मामले में जांच करने को कहा गया है। जांच में अन्य की संलिप्तता या लापरवाही सामने आने पर उनपर भी कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि 6 मई की शाम शिक्षक की उपस्थिति में फतेहपुर मध्य विद्यालय से ऑटो पर चावल लोड करने का वीडियो वायरल हुआ। मामला उगाजर होने पर कार्रवाई हुई .
Post a Comment