पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को एक लाख 30 हजार स्कूली शिक्षकों का ऐच्छिक तबादला करते हुए उन्हें जिला आवंटित कर दिया है।
वैसे शिक्षक जो स्थानांतरण आदेश से असंतुष्ट हैं, वे स्थानांतरित विद्यालय में योगदान के बाद ही जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को आवेदन दे सकते हैं। डीईओ ऐसे
आवेदनों का निराकरण जिला स्थापना समिति के माध्यम से करायेंगे। स्थानांतरण या असंतुष्टि से संबंधित किसी प्रकार का आवेदन विभाग या निदेशालय स्तर पर स्वीकार नहीं होगा।
शेष बचे शिक्षकों पर दूसरे चरण में विचार होगा जिन शिक्षकों का
स्थानांतरण नहीं हो सका, उनपर दूसरे चरण में विचार होगा। ऐसे शिक्षक ई-शिक्षाकोष पर पुराने आवेदन को डिलिट कर नए सिरे से विकल्प भर सकते हैं।
जो शिक्षक पूर्व में भरे गए कारण को बदलना चाहते हैं, वे भी अपना पूर्व का आवेदन डिलिट कर नए सिरे से आवेदन दे सकते हैं। साथ ही नए शिक्षक भी आवेदन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि शिक्षकों को काफी समय से तबादले का इंतजार था।