स्कूली बच्चों को मूंगफली की चिक्की-लड्डू मिलेगा

स्कूली बच्चों को मूंगफली की चिक्की-लड्डू मिलेगा

 स्कूली बच्चों को मूंगफली की चिक्की-लड्डू मिलेगा

मध्याह्न भोजन योजना में बच्चों को अब मूंगफली की चिक्की और मल्टीग्रेन (विभिन्न तरह के अनाजों और मेवे से बना) लड्डू दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्रालय ने मध्याह्न भोजन में इन पौष्टिक आहार को शामिल करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान कर दी है।



15 फरवरी से मध्याह्न भोजन का यह है मेन्यू


शिक्षा विभाग ने राज्यभर के प्रारंभिक स्कूलों में 15 फरवरी से मेन्यू लागू किया गया। सोमवार को बच्चों को चावल-तड़का, मंगलवार को चावल और सोयाबीन आलू की सब्जी, बुधवार को चावल व आलू-चने की सब्जी, गुरुवार को चावल, तड़का, शुक्रवार को चावल, चने की सब्जी, (मौसमी फल, अंडा) व शनिवार को खिचड़ी-चोखा दिया जा रहा है।


इसका उद्देश्य बच्चों को मिलने वाले भोजन में अतिरिक्त पूरक पोषण आहार देना है, ताकि उनका स्वास्थ्य सही रहे और बेहतर शारीरिक विकास हो। इस फैसले से राज्य के मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्वित हो रहे करीब 68 हजार स्कूलों के एक करोड़ तीन लाख 16 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे। इससे पटना जिले के करीब चार लाख बच्चों को फायदा होगा। मंत्रालय ने शिक्षा विभाग को इसी वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही तक इसे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ रहे 8वीं कक्षा तक के बच्चों को चिक्की और मल्टीग्रेन लड्डू दिए जाएंगे। इसके लिए 12,192.53 लाख की राशि खर्च होगी। इसमें 7315.52 लाख केन्द्र और 4877.01 राज्य सरकार का हिस्सा होगा। इससे बच्चों को प्रोटीन, फाइबर मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post