✍️ एटीएम से रकम निकालने का शुल्क दो रुपये बढ़ गया

✍️ एटीएम से रकम निकालने का शुल्क दो रुपये बढ़ गया

 *✍️ एटीएम से रकम निकालने का शुल्क दो रुपये बढ़ गया*



बैंकों को मुफ्त निकासी सीमा से अधिक लेनदेन पर 21 रुपये तक शुल्क की अनुमति थी पहले

बैंक ग्राहकों के लिए एटीएम से पैसे निकालना गुरुवार से महंगा हो गया है। अब बैंक महीने में मुफ्त निकासी सीमा खत्म होने पर ग्राहकों से प्रति नकद निकासी पर 23 रुपये शुल्क वसूल सकते हैं।

इससे पहले बैंकों को मुफ्त निकासी सीमा से अधिक लेनदेन पर 21 रुपये तक शुल्क लेने की अनुमति थी। एटीएम से निर्धारित सीमा से अधिक निकासी पर लगने वाले शुल्क से संबंधित भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश गुरुवार से लागू हो गए हैं।

आरबीआई ने 28 मार्च को एटीएम निकासी पर शुल्क से संबंधित एक परिपत्र जारी किया था। गौरतलब है कि ग्राहक अपने बैंक के ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) से हर महीने पांच मुफ्त लेनदेन के लिए पात्र हैं।

ग्राहक अन्य बैंकों के एटीएम से भी सीमित संख्या में मुफ्त लेनदेन के लिए पात्र हैं। महानगरों में वे तीन निःशुल्क लेनदेन और अन्य स्थानों पर पांच निःशुल्क लेनदेन कर सकते हैं। इससे अधिक लेनदेन करने पर बैंक शुल्क वसूलते हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post