राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में दो फीसदी की हुई बढ़ोतरी

 पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में दो फीसदी बढ़ोतरी का [2] फैसला किया गया। सरकार ने सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे राज्यकर्मियों और पेंशनरों को अब पहले की तुलना में दो फीसदी अधिक महंगाई भत्ता देगी।


राज्यकर्मियों को अभी 53 प्रतिशत भत्ता मिल रहा था। डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि दो फीसदी वृद्धि के बाद 55 प्रतिशत भत्ता देय होगा। इसका लाभ



पहली जनवरी 2025 से दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले से राज्य के खजाने पर 1070 करोड़ का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।

इसके अलावा पंचम केंद्रीय वेतनमान, पेंशन प्राप्त करने वालों को 455 की बजाय 466 प्रतिशत और षष्ठम वेतन, पेंशन प्राप्त कर्मियों को 246 के स्थान पर 252 प्रतिशत का महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

Previous Post Next Post