प्ले स्कूलों की तरह सरकारी विद्यालयों में रंगीन डेस्क-बेंच होगी

 राज्य के 43 हजार सरकारी स्कूलों में डेस्क-बेंच रंगीन होगी। प्ले स्कूल और निजी विद्यालयों की तरह इनमें भी पहली से 5वीं कक्षा तक के छात्र लाल, नीली, पीली, हरी, गुलाबी, इंद्रधनुषी रंग की डेस्क-बेंच पर बैठेंगे। इसका मकसद स्कूल में पढ़ाई का माहौल बनाना है। छोटे छात्र नियमित स्कूल आएं, इसके लिए उनको खेल के साथ पढ़ाया जाएगा। रंगीन डेस्क बेंच पर दो ही छात्र बैठेंगे। उसमें पानी का बोतल, बैग रखने की जगह



बनाई जाएगी। बेंच और डेस्क की चौड़ाई अधिक होगी, जिससे छात्रों को आराम हो। डेस्क और बेंच के बीच का गैप कम रखा जाएगा, ताकि बच्चों को पढ़ने में दिक्कत नहीं हो। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के साथ ही सौंदर्याकरण पर भी ध्यान दिया जा रहा है। डेस्क, बेंच, भवन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्कूल परिसर में पेड़-पौधे लगाए जाएंगे, जिससे पढ़ाई का माहौल बनने के साथ ही छात्रों को पर्यावरण के बारे में जानकारी मिल सके। @

Previous Post Next Post