प्रोन्नत, चयन वेतनमान का लाभ शिक्षकों को समय से दिया जाए

 प्रोन्नत, चयन वेतनमान का लाभ शिक्षकों को समय से दिया जाए

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनरतले शिक्षकों ने मांगों को लेकर धरना दिया। बीएसए कार्यालय परिसर में शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर बात रखी और मुख्यमंत्री के नाम 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। कोरोना काल में विद्यालयों के संचालन समय में की गई एक घंटा की वृद्धि को वापस लिया जाए और विद्यालय संचालन का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे किया जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों को प्रोन्नत और चयन वेतनमान का लाभ समय से मिले।


शिक्षकों के स्थानांतरण शुरू किए जाएं। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष कश्यप ने कहा कि मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के रिकॉर्ड में जो त्रुटियां हैं उसको जिला स्तर पर सुधार किए जाने की व्यवस्था की जाए। आधार कार्ड बनाने के लिए आवश्यक जन्म प्रमाण पत्र को निर्गत करने का अधिकार ग्राम प्रधान या विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दिया जाए। शिक्षामित्रों के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि होने के साथ विद्यालयों में सफाई कर्मियों को नियमित रूप से भेजा जाए। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष कश्यप ने शिक्षकों को बीमा कटौती की धनराशि वापस की जाए। धरना के अंत में शिक्षकों ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
Previous Post Next Post