दस्तावेजों के साथ प्रधानाध्यापक दो महीने से गायब, पढ़ाई बाधित
प्रखंड क्षेत्र के रंगपुरा दक्षिण पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय सवैया संथाल टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक बबलू कुमार 17 मार्च से बिना सूचना के गायब हैं। वे अपने साथ विद्यालय के सभी जरूरी दस्तावेज भी ले गए हैं। जिस कारण विद्यालय के संचालन में काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है। प्रभारी प्रधानाध्यापक के गायब रहने के कारण मध्यान्ह भोजन, छात्रों का नामांकन और पास आउट छात्रों के सर्टिफिकेट अटक गए हैं। जिससे अभिभावकों की भी परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय अभिवावक रमेश दुई अशोक रमानी, पंकज गुप्ता, जितेन्द्र रमानी, कपिल रमानी, सुशील टुडू, रामस्वरूप रमानी और बटेश्वर हेंब्रम ने बताया कि अभी स्कूल में नामांकन का समय चल रहा है। नए छात्रों का नामांकन नहीं हो पा रहा। वहीं जो बच्चे पांचवीं पास कर गए हैं उन्हें सर्टिफिकेट नहीं मिलने से आगे की पढ़ाई में दिक्कत हो रही है।
स्कूल में अव्यवस्था का है माहौल
अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय में कुव्यवस्था का आलम बना हुआ है। विद्यालय में पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है। नल-जल का कनेक्शन और चापाकल छह माह से खराब है। छात्र और शिक्षक आसपास के घरों से पानी लाने को मजबूर हैं। वहीं प्रधानाध्यापक के गायब रहने के कारण से कोई काम भी नहीं हो पा रहा है।
9 अप्रैल को भी शिक्षकों ने बीईओ को दी थी सूचना
विद्यालय के सहायक शिक्षकों ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक 17 मार्च से ही स्कूल नहीं आ रहे हैं। वे अपने साथ स्कूल का सभी जरूरी दस्तावेज भी ले गए हैं। प्रधानाध्यापक से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। बीते 9 अप्रैल को ही
इसकी सूचना आवेदन देकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी थी। इसके बावजूद विभाग अब तक चुप है। जानकारी मिलने के 26 दिन बाद भी विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। विद्यालय बिना प्रभारी के भगवान भरोसे चल रहा है।
मिली है सूचना, विभाग से मांगा जा रहा मार्गदर्शन
प्राथमिक विद्यालय विद्यालय सवैया संथाल टोला के प्रधानाध्यापक के गायब होने की सूचना मिली है। बिना सूचना के दस्तावेजों समेत गायब होने के मामले में विभाग से मार्गदर्शन लेकर कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही नए प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी।