पटना, कार्यालय संवाददाता। जिले के सरकारी और निजी स्कूल यू-डायस (यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन) 2024-25 में बच्चों की जानकारी भरने में सुस्त हैं।
केन्द्र ने यू-डायस 2024-25 में पोर्टल में सभी मॉड्यूल में प्रविष्टि जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश कई बार दिए हैं। बावजूद इसके पटना जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में नामांकित 87 हजार 742 बच्चों की जानकारी स्टूडेंट प्रोफाइल के तहत दी जानी शुरू नहीं की गई है। बीईपीसी ने मंगलवार को आंकड़ा जारी कर जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। बीईपीसी ने कहा है कि तीन दिनों के अंदर यह कार्य किसी हाल में पूरा कर लिया जाना अनिवार्य है। केन्द्र की ओर से जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने को कहा गया है।
पटना जिले में कुल 10 लाख 19 हजार 652 बच्चे सरकारी और निजी स्कूलों में नामांकित हैं। बीईपीसी के आंकड़ों के मुताबिक 87 हजार 742 बच्चों की विवरणी जिसमें बच्चे का नाम, आधार नंबर, स्कूल, स्कूल का यू-डायस कोड, कक्षा, सेक्शन, बच्चा किस श्रेणी में आता है, बच्चा दिव्यांग है या नहीं आदि जानकारी दी जाती है जो नहीं दी गई है। 7269 बच्चों की जानकारी अभी आधी अधूरी दी गई है।
पोर्टल बंद हुआ तो इतने बच्चों की विवरणी नहीं होगी: शिक्षा मंत्रालय की ओर से यदि पोर्टल बंद कर दिया गया तो इतने बच्चों की विवरणी पोर्टल पर नहीं होगी। इसके कारण सही आंकड़ा केन्द्र को नहीं मिलेगा।
Post a Comment