29,856 शिक्षकों का किया गया ऐच्छिक स्थानातंरण

29,856 शिक्षकों का किया गया ऐच्छिक स्थानातंरण

 राज्य ब्यूरो, जागरण पटना: प्रदेश में 29,856 शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानातंरण किया गया है। अब शिक्षा विभाग द्वारा दूरी के आधार पर पुरुष शिक्षकों का स्थानातंरण करने की तैयारी है। पुरुष शिक्षकों का इसी माह स्थानातंरण होने की उम्मीद है। विद्यालयों में शिक्षकों के स्थानातंरण में छात्र-शिक्षक अनुपात का संतुलन बनाने को भी प्राथमिकता दी जा रही है।


शिक्षा विभाग द्वारा दूरी के आधार पर 11,801 और शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों की संख्या 29,856 पहुंची है। स्थानांतरित 11,801 शिक्षकों में से 5,630 टीआरई-वन की महिला शिक्षक, 6167 टीआरई टू की महिला शिक्षक शामिल हैं। इसके पहले पांचों चरण में 18,054 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया। विशेष समस्याओं से ग्रसित महिला-पुरुष शिक्षकों से स्थानांतरण के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर बीते वर्ष एक से 15 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन लिया गया था। इसके तहत एक लाख 90 हजार शिक्षकों द्वारा स्थानांतरण के लिए



आवेदन किया गया। आवेदनों की कृष्टिना राज्य मुख्यालय के स्तर पर तैनात अधिकारियों द्वारा की गई। उसके बाद सबसे पहले पुराने वेतनमान वाले 47 शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण हुआ। दूसरे चरण में असाध्य रोगों से ग्रस्त 260 शिक्षकों को अंतरजिला स्थानांतरित किया गया।


तीसरे चरण में असाध्य रोग. गंभीर रुग्णता, दिव्यांगता, मानसिक दिव्यांगता, विधवा एवं परित्यक्ता तथा पति के पदस्थापन के आधार पर 10,225 महिला शिक्षकों का अंतरजिला स्थानातंरण किया गया। चौथे चरण में दूरी के आधार पर 7,351 पुराने वेतनमान वाली एवं सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट महिला शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण किया गया। इन सभी कोटियों के छूटे हुए 261 शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण पांचवें चरण में हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post