पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान में सोमवार को बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से चयनित 20 सहायक प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके पहले उन्होंने 2.87 करोड़ रुपये लागत के एनेक्सी भवन, 4.90 करोड रुपये लागत के वार्डेन ब्लॉक व 5.33 करोड़ की लागत के स्टार्टअप ब्लॉक का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने संस्थान के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं व शैक्षणिक कार्यकलापों की जानकारी ली। उन्होंने परिसर में स्थापित पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री स्व. ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सह संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। शिक्षा विभाग के एसीएस एवं संस्थान के निदेशक डॉ. एस. सिद्धार्थ ने हरित पौधा भेंट किया। इस दौरान सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सीएम के सचिव अनुपम कुमार, सीएम के ओएसडी गोपाल
सिंह, डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार उपस्थित थे। रीतू नारायण, प्रीति सिंह, अशोक कुमार, संतोष कुमार झा एवं संजय कुमार को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया।