हर जिले में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की डीएम करेंगे मॉनीटरिंग
( आज शिक्षा प्रतिनिधि )
पटना। राज्य में हर जिले में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के कार्यान्वयन की मॉनीटरिंग अब जिलाधिकारी करेंगे।
यह व्यवस्था इसलिए की गयी है, ताकि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शिक्षा ऋण के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को अनावश्यक विलंब का सामना नहीं करना पड़े। इस बाबत शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों को निर्देश दिये गये हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1,05,456 विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देने का लक्ष्य राज्य सरकार ने तय कर रखा है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने अपने बजट में 1,023 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है।
राज्य सरकार ने सात निश्चय कार्यक्रम के तहत उच्च शिक्षा के लिए जरूरतमंद विद्यार्थियों के शिक्षा ऋण के कार्यान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया है। अब तक 3,69,162 विद्यार्थियों के लिए 10,920 करोड़ रुपये की ऋण की स्वीकृति दी जा चुकी है। पिछले वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत 85 हजार विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण दिये गये। आपको याद दिला दूं कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए चार प्रतिशत ब्याज दर पर चार लाख रुपये तक के शिक्षा ऋण की व्यवस्था है। हालांकि, महिला, ट्रांजेंडर एवं दिव्यांग के लिए ब्याज दर की राशि एक प्रतिशत है।
Post a Comment