राज्य ब्यूरो, जागरण
पटना :एक मई से राज्य के 30 सरकारी विद्यालयों में बच्चों की आनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इसके लिया पहले ही शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा चुका है। आनलाइन उपस्थिति के लिए बच्चे एवं शिक्षक साफ्टवेयर पर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे। यह नई व्यवस्था पहले चरण में 30 स्कूलों में लागू की जा रही है। रोचक यह कि आनलाइन उपस्थिति वाला साफ्टवेयर यह भी बताएगा कि उपस्थित बच्चों में से कितने मध्याह्न भोजन खाया।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस. सिद्धार्थ ने शनिवार को शिक्षा की बात हर शनिवार में कहा कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि इसी सत्र से छठी कक्षा और इससे ऊपर की कक्षाओं के बच्चे भौतिक किताबों के साथ डिजिटल किताबें भी पढ़ सकेंगे। बच्चे चाहें, तो डिजिटल किताबों को अपने स्कूल की डिजिटल लाइब्रेरी से पेनड्राइव में डाउनलोड भी कर सकेंगे। इसके लिए प्रत्येक सरकारी विद्यालय में आइसीटी लैब के साथ डिजिटल लाइब्रेरी की व्यवस्था होगी। इसके लिए राज्य
स्कूल शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को यह निर्देश दिया गया है कि शिक्षकों को दी जा रही ट्रेनिंग के अनुरूप विद्यालयों में पढ़ाई हो। यह देखने के लिए भी कहा गया है कि शिक्षकों को दी जा रही ट्रेनिंग स्कूलों में क्रियान्वित हो रही है या नहीं ? अगर नहीं हो रही है, तो उसे सुनिश्चित कराएं। विद्यालय में प्रतिदिन सबेरे 6.30 बजे चेतना सत्र में हर शिक्षक की उपस्थिति अनिवार्य है।
Post a Comment