वेतन भुगतान को शिक्षकों ने मांगा राशि का आवंटन
पटना। नयोजित शिक्षकों को उनके वेतन का अविलंब भुगतान करने की मांग शिक्षा विभाग से नवनियुक्त माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ ने की है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गणेश शंकर पाण्डेय ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से आग्रह किया है कि नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए राशि का आवंटन दिया जाय। श्री पाण्डेय ने कहा है कि आवंटन के अभाव में ही नियोजित शिक्षकों का वेतन अटका हुआ है। इससे शिक्षकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शिक्षा मंत्री से मिले शिक्षक
पटना (आशिप्र)। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से सोमवार को
शिक्षक संघ बिहार का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधिमंडल ने प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक एवं वित्तरहित शिक्षकों से सम्बंधित चौदह सूत्री मांग पत्र सौंपकर शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार एवं प्रदेश सचिव ऋऋतुराज सौरभ ने किया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार ने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र नहीं किया गया, तो शिक्षक आंदोलन पर उतरने के लिए विवश होंगे।
Post a Comment