बिहार विधानसभा आमसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक सुगबुगाहट अभी से ही तेज हो गई। इसको लेकर जिलास्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी है। विधानसभा चुनाव के दौरान किसी तरह कमी या चूक नहीं हो, इसको लेकर पहले से ही मतदान कर्मियों का डाटाबेस तैयार करने की योजना बनाई गई है। इसको लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एच आर श्रीनिवास ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मुकूल कुमार गुप्ता को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि इस वर्ष के निर्वाचन कार्य में अनुबंध पर तैनात कर्मियों को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा। जिला स्तर पर कार्मिकों का डाटा बेस पूरी तरह से एनआईसी के सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन तैयार करने की व्यवस्था पूर्व से हीं
है। कार्मिकों की सूची का संग्रहण करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है। इसके तहत जिन कार्मिकों का वेतन कोषागार के माध्यम से होता है उनका अलग व संविदा के आधार पर नियोजित कार्मिकों का डाटा बेस अलग तैयार करने का निर्देश दिया गया है। बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन और बेलट्रॉन के माध्यम से नियोजित कार्मिकों की भी सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ हीं शीघ्र ही जिलास्तर पर विभिन्न कोषांगों का भी गठन किया जायेगा, जो चुनाव की तैयारी में जुट जायेंगे। डीएम ने सभी अधिकारियों को इलेक्शन मोड में रहने और काम करने व मतदान कर्मियों का डाटा बेस तैयार करने, लंबित इंट्री को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया है।
मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन करने का मिला अधिकारियों को टास्क
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केंद्रों का युक्तिकरण के अलावा उसके मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन व उसे पूरा करने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया है। डीएम ने सभी प्रखंड के बीडीओ से आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के लिए उपयोग में लाये जाने वाले भवनों की मरम्मत, परिवहन , आवागमन के दृष्टिगत पथों की मरम्मत और मतदान केंद्र के रूप में उपयोग किये जाने वाले भवनों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता से संबंधित सभी प्रकार की रिपोर्ट मांगी है। विधान सभा आम निर्वाचन के लिए उपयोग में लाये जाने वाले मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं और शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप आदि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जानी है। साथ ही उक्त भवनों के पहुंच मार्गों के भौतिक स्थिति की समीक्षा करते हुए इनकी मरम्मत करने का भी निदेश दिया गया है ताकि मतदान केंद्रों तक मतदान कर्मी व इवीएम व वीवी-पैट ले जाने में कोई असुविधा न हो।
मतदाता सूची का पहला अपडेशन अप्रैल के आधार पर
चुनाव के पहले इस साल की मतदाता सूची का पहला अपडेशन पहली अप्रैल के आधार पर जारी किया जायेगा। नयी मतदाता सूची में एक अप्रैल को 18 वर्ष आयु पूरा करनेवाले मतदाताओं का नाम शामिल होगा। एक अप्रैल के बाद 17 वर्ष पूरा करने वाले मतदाताओं के आवेदन पत्र स्वीकार किये जा रहे हैं। इस आधार पर नयी मतदाता सूची को अपडेट कर दिया जायेगा।इसके अलावा पहली जनवरी 2025 के अर्हता सूची के आधार पर मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इधर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद 90 वर्ष और उससे ऊपर की आयु के सभी मतदाताओं का सत्यापन का काम भी सारण में पूरा कर लिया गया है।
Post a Comment