सीतामढ़ी। ई शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकों की ऑनलइन उपस्थिति दर्ज नहीं होने को लेकर डीईओ द्वारा 1522 शिक्षकों पर स्पष्टीकरण न्यायसंगत नहीं है। ये बाते प्रारंभिक शिक्षक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन ने कहा है। उन्होंने कहा कि कई शिक्षकों ने अपनी उपस्थित ससमय आगमन व प्रस्थान दर्ज किया वाबजूद उनका भी सूची में नाम है।
वहीं कई शिक्षकों का आगमन का समय पोर्टल पड़ दर्ज है शिक्षकों के अपने आईडी पर भी प्रदर्शित कर रहा है तो प्रस्थान नहीं प्रदर्शित कर रहा है ऐसे में शिक्षक कहीं से भी दोषी नहीं है। कभी नेटवर्क की समस्या तो कभी मोबाइल चार्ज नहीं रहने की समस्या से भी शिक्षकों को जूझना पड़ रहा
Post a Comment