जिले के 1522 शिक्षकों से डीईओ ने मांगा स्पष्टीकरण
सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 1522 शिक्षकों द्वारा 18 मार्च को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बनाई गई। इसे विभागीय आदेश का उल्लंघन का गंभीर मामला मानते हुए कार्रवाई के लिए डीईओ ने संबंधित शिक्षकों से शो-कॉज किया है। डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने 24 घंटे के अंदर संबंधित शिक्षकों से शो-कॉज का जवाब देने को कहा है। डीईओ ने संबंधित शिक्षकों का सूची जारी कर कहा है कि विभाग द्वारा 18 मार्च को ई-शिक्षाकोष पोर्टल की समीक्षा में पाया गया कि कई स्कूलों के 1522 शिक्षकों द्वारा पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज नहीं किया गया है। जबकि पोर्टल पर शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना सभी शिक्षकों के लिए प्रत्येक दिन अनिवार्य है।
जिले में ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने के मामले में डीईओ द्वारा की गई शो-कॉज की कार्रवाई में 1522 शिक्षकों के सूची में कई शिक्षक मृत व सेवानिवृत शिक्षक भी शामिल बताए गये है। सूत्रों की माने तो इसमें विभागीय अधिकारी भी कम जिम्मेवार नहीं है। ऑनलाइन व्यवस्था के तहत सभी कार्यरत शिक्षकों का पूरी सेवाइतिहास ऑनलाइन हो चुकी है। ऐसे में यदि कोई शिक्षक सेवाकाल में मृत होते है अथवा सेवानिवृत होते है यास्थानांतरण होते है, तो ऑनलाइन व्यवस्था के तहत बने पोर्टल पर संबंधित शिक्षकों की अद्यतन स्थिति दर्ज करना अनिवार्य है, लेकिन अधिकारियों व संबंधित कर्मियों द्वारा समय पर ऐसा नहीं किए जाने के कारण पोर्टन पर पूर्व की स्थिति ही अद्यतन मानकर विभागीय कार्रवाही होना लाजमी है। यही स्थिति फिलहाल देखा जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा जारी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों के सूची में रीगा के मिडिल स्कूल रीगा मील में कार्यरत सहायक शिक्षक शशिशेखर सिंह की मृत्यु हो चुकी है, बावजूद उनका नाम शो-कॉज की सूची में शामिल है। इसी तरह डुमरा के मिडिल स्कूल चकमहिला में कार्यरत सहायक शिक्षिका राजकुमारी कानिधन एक वर्ष पूर्व बताया जा रहा है। इसी तरह अन्य कई शिक्षकों का नाम सूची में दर्ज बताया गया है, जो फिलहाल सेवा में नहीं है।
ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 18 मार्च को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के बाद भी कई शिक्षकों का नाम शो-कॉज की कार्रवाई सूची में शामिल बताया गया है। इसको लेकर संबंधित शिक्षकों ने डीईओ के यहां शो-कॉज का जवाब के साथ आपत्ति भी दाखिल किया है। कई शिक्षकों ने कहा है कि समय ये उपस्थिति दर्ज किया था, फिर भी शो-कॉज सूची में नाम है। कई शिक्षकों ने बताया कि सुबह 09:30 के बजाए महज 09:31, 09:32 यानि मात्र एक से पांच मिनट विलंब के कारण भी शो कॉज सूची में नाम शामिल करना उचित नहीं है।
Post a Comment