शिक्षकों की गैरहाजिरी पर शिक्षा विभाग सख्त, आठ एचएम से मांगा स्पष्टीकरण

शिक्षकों की गैरहाजिरी पर शिक्षा विभाग सख्त, आठ एचएम से मांगा स्पष्टीकरण

 बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति को लेकर सख्ती दिखाई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है। हाल ही में हुई समीक्षा में पाया गया कि 19 मार्च 2025 को नगर मुंगेर के विभित्र प्राथमिक विद्यालयों में सभी शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। इसे विभागीय निर्देशों की अवहेलना माना गया है। इस लापरवाही पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने संबंधित प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्हें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से दो दिनों के भीतर जवाब देना होगा। यदि स्पष्टीकरण नहीं दिया गया, तो शिक्षकों की वेतन कटौती की जाएगी। 




जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. असगर अली ने कहा कि सरकार शिक्षकों की उपस्थिति और जिम्मेदारी को लेकर गंभीर है। सभी शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी, ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। इस मामले में आगे की कार्रवाई और स्पष्टीकरण का इंतजार किया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय फोर्ट एरिया, उर्दू प्राथमिक विद्यालय बेलन बाजार, कौड़ा मैदान, जाला यादव टोला संग्रामपुर, प्राथमिक विद्यालय दामनकोल हवेली खड़गपुर, प्राथमिक विद्यालय भेलवा बरियारपुर, प्राथमिक विद्यालय रेता बरियारपुर और प्राथमिक विद्यालय जसिडीह मुरकट्टा धरहरा के प्रधानाध्यापकों से जवाब मांगा गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post