कैंसर पीड़ित शिक्षकों के तबादले का रास्ता साफ

कैंसर पीड़ित शिक्षकों के तबादले का रास्ता साफ

 पटना। शिक्षा विभाग ने विभिन्न प्रकार के कैंसर से ग्रस्त शिक्षकों के तबादले के आवेदनों की स्क्रूटिनी पूरी कर ली है। इससे इन शिक्षकों के तबादले का रास्ता साफ हो गया है।


इस कोटि के 760 आवेदन आए थे, जिनकी स्क्रूटिनी के लिए अलग अलग अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गयी थी। अब विभाग इनके आवेदन पर शीघ्र ही अंतिम निर्णय लेगा। जानकारी के अनुसार कैंसर से पीड़ित



शिक्षकों के आवेदनों में ज्यादातर मामले सही पाये गये हैं।


विभाग अब गंभीर बीमारी (किडनी रोग, हृदय रोग, लीवर रोग) वाले शिक्षकों के आवेदनों की स्क्रूटिनी शुरू करेगा, जिनकी संख्या 2579 है। विभाग के 16 पदाधिकारी आवेदनों की स्क्रूटनी के लिए चिह्नित किये गये हैं। कुल एक लाख 90 हजार शिक्षकों के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी स्क्रूटिनी चरणवार करनी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post