विद्यालय में घुसकर नशेड़ी ने मचाया उत्पात, सहमे विद्यार्थी

 थाना क्षेत्र की उनसर पंचायत के राजकीयकृत मध्य विद्यालय बलिया में घुसकर मंगलवार को एक नशेड़ी ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान उसने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के साथ गली-गलौज भी की. शिक्षकों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से भाग निकला. करीब एक घंटे तक स्कूल के विद्यार्थी, शिक्षक व शिक्षिकाएं सहमी रहीं. वहीं आरोपित ने कार्यालय में घुसकर कुछ कागजात भी फाड़ दिये.


प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेंद्र पासवान ने बताया कि दोपहर में बच्चे टिफिन के



बाद अपने-अपने क्लास में जा रहे थे, तभी आरोपी परिसर में घुस आया और हंगामा करने लगा. इस दौरान छात्राओं व शिक्षिकाओं पर अश्लील टिप्पणी करने लगा. विरोध करने पर जोर-जोर से गाली गलौज करने लगा, जिसके बाद इसकी सूचना 112 को दी गयी. करीब आधा घण्टा बाद भी जब टीम नहीं आयी तो इसकी सूचना बोचहां थाना को दी गयी. थाना की गाड़ी के पहुंचते ही आरोपित वहां से भाग निकला. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस गयी थी. लेकिन तब तक आरोपी भाग निकला था. आरोपी की पहचान की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी 

Previous Post Next Post