प्रखंड क्षेत्र के रसलपुर धुरिया में मंगलवार को निलंबित शिक्षक के पुनः पदस्थापना से आक्रोशित लोगों ने प्राथमिक विद्यालय श्याम टोला में जमकर नारेबाजी की। इसके बाद उग्र ग्रामीणों ने शिक्षक के अन्य विद्यालय में पदस्थापना की मांग को लेकर बीडीओ, बीईओ और नियोजन इकाई को आवेदन सौंपा। शिक्षक के पदस्थापन के विरोध में नारेबाजी कर रहे लोगों ने बताया कि पूर्व में शिक्षक प्रकाश राम को पुलिस ने स्कूल से शराब के नशे में गिरफ्तार किया था।
वहीं, शिक्षक शराब के नशे में स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत किया करते थे। इसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था। लेकिन नियोजन इकाई ने फिर से उक्त शिक्षक को प्राथमिक विद्यालय श्याम टोला में पदस्थापित कर दिया।