एसीएस डॉ. सिद्धार्थ ने शिक्षिका जूही के गीत गाकर, कहानी सुनाकर पढ़ाने के अंदाज की वीडियो कॉलिंग में की सराहना, दोपहर बाद डीपीओ भी स्कूल पहुंचे

 प्रखंड के इसराइन बेला पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय घड़दौल में सोमवार को वीडियो कॉल कर शैक्षणिक स्थिति एवं अन्य प्रकार की स्थिति का शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने जायजा लिया। अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिदार्थ ने सोमवार को पूर्वाह्न 11.10 बजे स्कूल की शिक्षिका जुही भारती के मोबाइल पर वीडियो कॉल किए। जैसे ही शिक्षिका ने फोन रिसीव किया। अपर सचिव ने शिष्टाचार निभाने के साथ उनसे कहा कि मैडम आपके बारे में जानकारी मिली है कि आप बच्चों को अलग अंदाज



में और लोकल मेटेरियल से पढ़ाती हैं। इस पर शिक्षिका ने हां में जवाब दिया। इसके बाद अपर सचिव ने उनसे पूछा कि अभी आप क्या पढ़ा रही हैं? शिक्षिका ने बताया कि ये कक्षा 6 के बच्चों को पढ़ा रही हैं। इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने स्कूल के एचएम मो. गयासुद्दीन और अन्य शिक्षकों तथा छात्रों की उपस्थिति के बारे में पूछा। जिसपर शिक्षिका ने बताया कि सभी 10 शिक्षक/शिक्षिका और वर्ग एक से आठ तक में कुल 210 बच्चे आज उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की उपस्थिति कुछ कम रहती है और इसके लिए स्कूल प्रशासन लगातार अभिभावक से संपर्क कर रहे हैं।



Previous Post Next Post