पटना, वरीय संवाददाता। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस बार परीक्षा के शहरों की संख्या कम कर दी है। इस बार यह परीक्षा 284 शहरों में आयोजित की जायेगी। वहीं बिहार के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे। इनमें पटना, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, आरा, समस्तीपुर, बिहारशरीफ व रोहतास शामिल है। पिछले साल 10 शहरों में परीक्षा आयोजित की गयी थी।
कनाड़ा के साथ चल रहे विवादों के बीच एनटीए ने ओटावा शहर को अगले वर्ष होनेवाले जेईई मेन और एडवांस के परीक्षा केन्द्र की सूची से हटा दिया गया है। इस बार की परीक्षा भारत के अलावा 13 देशों के 15 शहरों में भी होगी।
इनमें बहरीन के मनामा, इंडोनेशिया के वेस्ट जावा, कुवैत के कुवैत सिटी, मलेशिया के कुआलालंपुर, जर्मनी के म्यूनिख, नेपाल के काठमांडू, नाइजीरिया के लागोस, ओमान के मस्कट, कतर के दोहा, सऊदी अरब के रियाद, सिंगापुर के सिंगापुर सिटी, संयुक्त अरब अमीरात के दुबई, अबूधाबी व शारजाह और यूएसए के वाशिंगटन डीसी में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। साल 2023 में 23 देश के 24 शहरों में परीक्षा केंद्र बने थे, जिनमें से श्रीलंका के कोलंबो, ऑस्ट्रेलिया के
कैनबरा, ऑस्ट्रिया के वियना, ब्राजील के ब्रासीलिया, कनाडा के ओटावा, हांगकांग, मॉरीशस के पोर्ट लुइस, रूस के मास्को, दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन, थाईलैंड के बैंकॉक, वियतनाम के हनोई शहरों में परीक्षा केंद्र थे, जिन्हें हटा दिया गया है। 2025 में इंडोनेशिया के जकार्ता की जगह वेस्ट जावा को लिया गया है। इसके अलावा यूएई के अबूधाबी और जर्मनी के म्युनिख को नया जोड़ा गया है।
Post a Comment