: स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं
बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र स्थित मध्य
विद्यालय कन्हौली की शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। करीब 9 बजे वह फारबिसगंज से विद्यालय जा रही थीं, उसी दौरान डुमरिया (नरपतगंज) से पश्चिम स्थित 17 नंबर रोड पर भोला बाबा मंदिर के पास अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शिवानी कुमारी मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली थीं।
