उच्च प्राथमिक स्तर ➡️ सपोर्टिव सुपरविजन हेतु आवश्यक बिंदु

 उच्च प्राथमिक स्तर ➡️ सपोर्टिव सुपरविजन हेतु आवश्यक बिंदु

*उच्च प्राथमिक स्तर* (exclusive) 🚩 ➡️


📌 *सपोर्टिव सुपरविजन हेतु आवश्यक बिंदु*


*1-* प्रभावी प्रार्थना सभा का आयोजन, एवम वादन परिवर्तन हेतु घण्टी का प्रयोग

*2-* कक्षा आवंटन विषय एवम शिक्षकवार 

*3-* समयसारिणी विद्यालय ,कक्षा एवम शिक्षकवार (विद्यालय की प्र0अ0 कार्यालय में,कक्षा की श्यामपट्ट के पास,शिक्षक की शिक्षक डायरी के प्रथम पृष्ठ पर)

*4-* मासिक पाठ्यकृम के अनुसार पाठ योजना का निर्माण

*5-* शिक्षक डायरी जो समयसारिणी एवम मासिक पाठ्यकृम से संरेखित हो तथा वर्तमान दिवस के शिक्षण की पूर्व से ही लिखी हो।

*6-* समयसारिणी का शिक्षक डायरी के अनुसार अनुपालन

*7-* मासिक पाठ्यक्रम का पूरा किया जाना।

*8-* शिक्षण में टी एल एम,गणित किट एवम विज्ञान किट का प्रयोग

*9-* निपुण प्लस एप पर समस्त बच्चो का प्रतिमाह आकलन

*10-* दीक्षा एप पर उपलब्ध शैक्षिक सामग्री का कक्षा शिक्षण में उपयोग

*11-* आई सी टी उपकरणों का कक्षा शिक्षण में प्रयोग

*12-* सक्रिय पुस्तकालय का उपयोग

*13-* कार्यपुस्तिकाओ पर निर्धारित दिवस का कार्य एवम उसकी जांच

Previous Post Next Post