कार्रवाई: कस्तूरबा बालिका विद्यालय की वार्डन बर्खास्त
लखनऊ, । मोहनलालगंज खुजौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन बर्खास्त कर दी गई हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीएम के समक्ष बर्खास्तगी का प्रस्ताव रखा, जिसे मंजूरी दे दी गई। डीएम विशाख जी के अनुसार विद्यालय में दूसरे स्कूलों से शिक्षिकाओं और वार्डन की तैनाती को मंजूरी मिल गई है। खुजौली अपर प्राइमरी स्कूल की दो शिक्षिकाओं को तत्काल केजीबीवी में पद संभालने का निर्देश दिया गया है।
बीएसए राम प्रवेश ने गुरुवार को वार्डन की बर्खास्तगी की फाइल डीएम के सामने पेश की। इसके पूर्व वार्डन सुधा यादव ने बीएसए के समक्ष पक्ष लिखित में रखा था। बीएसए ने रिपोर्ट में कहा कि वार्डन सुधा यादव की ओर से सफाई में कहे गए बिंदु संतोषजनक नहीं मिले। दूसरी ओर डीएम ने एडीएम नागरिक आपूर्ति ज्योति गौतम की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई थी। कमेटी ने भी 43 छात्राओं के बयान और फुटेज के आधार पर छात्राओं के आरोपों को सही बताया था। इन सभी तथ्यों को देखते हुए वार्डन को बर्खास्त कर दिया गया। छात्राओं ने आरोप लगाया था कि वार्डन उनसे टॉयलेट साफ करवाती थीं। हॉस्टल और स्कूल परिसर में झाड़ू-पोंछा कराया जाता है। मना करने पर वार्डन पीटती थीं, किसी को बताने की सूरत में निकालने की धमकी देती थीं। जिलाधिकारी के निर्देश पर बीईओ ने मोहनलालगंज में वार्डन सुधा यादव के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।
