स्कूलों को मिला टैब, डिजिटल माध्यम से अब बनेगी हाजिरी

 स्कूलों को मिला टैब, डिजिटल माध्यम से अब बनेगी हाजिरी



प्रखंड अंतर्गत बीआरसी केंद्र भवन में मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर सभी विद्यालयों को टैबलेट वितरित किए गए। यह वितरण शिक्षा विभाग की नवीनतम पहल के तहत किया गया, जिसके अंतर्गत अब शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की हाजिरी डिजिटल माध्यम से दर्ज की जाएगी


इस अवसर पर बीईओ राम जन्मसिंह एवं पूर्व बीआरपी सह प्रधानाध्यापक बालमुकुंद सिंह ने टैब वितरण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों को 2-2 टैब,

उत्क्रमित मध्य विद्यालयों को 2-2 टैब तथा उच्च विद्यालयों को 3-3 टैब दिए गए हैं। वितरण का कार्य सुव्यवस्थित रूप से काउंटर बनाकर किया गया, जिसमें सभी प्रधानाध्यापकों को नाम एवं विद्यालय क्रम के अनुसार टैब सौंपे गए। जिला कार्यालय से प्राप्त नामांकित सूची के अनुसार ही वितरण सुनिश्चित किया गया, जिससे पारदर्शिता बनी रही

Previous Post Next Post