टीईटी : लखनऊ में शिक्षक मोर्चा की बैठक में बनेगी रणनीति
लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षकों के लिए टीईटी
अनिवार्य किए जाने के मामले में चल रहा आंदोलन तेजी पकड़ रहा है। इस क्रम में प्रदेश के विभिन्न शिक्षक संगठनों के मोर्चा अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा की पहली बैठक 15 अक्तूबर को लखनऊ में होगी। इसमें आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी। मोर्चा के राष्ट्रीय सह संयोजक अनिल यादव ने बताया कि राजधानी के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ हाल, लोक निर्माण विभाग में सुबह 11 बजे से बैठक आहूत की गई है। इसमें सभी शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। वहीं जो शिक्षक संगठन मोर्चा में नहीं भी हैं, वे भी इसमें शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई शिक्षक हित की है। इसके लिए सभी का एकजुट होना जरूरी है।
