अटल पेंशन योजना का नया पंजीकरण फॉर्म जारी
अटल पेंशन योजना का नया पंजीकरण फॉर्म जारी
नई दिल्ली। अटल पेंशन योजना(एपीवाई) का नया पंजीकरण फॉर्म जारी किया गया है। इसमें कई अहम बदलाव किए गए हैं। नया फॉर्म देश में लागू हो चुका है।
डाक विभाग के अनुसार, अब केवल नया अटल पेंशन योजना फॉर्म ही मान्य होगा। नए फॉर्म में एक नया कॉलम जोड़ा गया है, जिसमें आवेदक को यह घोषणा करनी होगी कि वह केवल भारत का निवासी है और किसी अन्य देश का करदाता नहीं है।
शुल्क में भी बदलाव
इसके अलावा शुल्क भी बदला गया है। अटल पेंशन खाता खुलवाने और रख-रखाव का शुल्क 15 रुपये होगा। गौरतलब है कि अटल पेंशन योजना 2015 में शुरू हुई थी और यह सदस्यों को 60 वर्ष की आयु के बाद 1,000 से 5,000 रुपये तक मासिक पेंशन सुनिश्चित करती है
