दिवाली से पहले कर्मचारियों को बोनस देने की उठाई मांग

 दिवाली से पहले कर्मचारियों को बोनस देने की उठाई मांग



लखनऊ। जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सभी संवर्ग के कर्मचारियों को दीपावली से पहले बोनस का भुगतान कराने की मांग की। उन्होंने राज्य कर्मचारियों की तरह आउटसोर्सिंग कर्मियों को भी बोनस दिए जाने की हिमायत की।



जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडेय और कार्यवाहक महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने कहा कि दीपावली के पावन पर्व नजदीक है। त्योहार की तैयारी के लिए सभी संवर्ग के कर्मचारियों को दीपावली से पहले बोनस का


कर्मचारी महासंघ ने आउटसोर्सिंग कर्मियों को भी बोनस देने की मांग की


भुगतान कराया जाए ताकि उन्हें समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से राज्य कर्मचारियों की तरह निगम कर्मियों, संविदा, डेलीवेजेज और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को भी दीपावली पर बोनस देने की मांग की। उन्होंने इन कर्मचारियों का वेतन कम होने की वजह से परिवार को त्योहार मनाना मुश्किल होता है। ऐसे में अगर इनको भी बोनस दिया जाए तो इनका त्योहार भी अच्छे से मन सकेगा। 

Previous Post Next Post