विद्यालय में दो दिनों से मध्याह्न भोजन बंद
प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सुभानीपुर के परिसर में पुस्तकालय निर्माण कार्य के कारण शौचालय के क्षतिग्रस्त हो जाने एवं पेयजल की समस्या उत्पन्न होने से विद्यालय में दो दिनों से मध्यान्ह भोजन बंद है।
बताया गया कि विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य के कारण विद्यालय परिसर में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है, वहीं स्कूल में बने शौचालय को ध्वस्त कर दिया गया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने बताया कि जिला पार्षद के द्वारा विद्यालय
परिसर में पुस्तकालय का निर्माण कराया जा रहा है। जिस कारण विद्यालय के शौचालय शौचालय एवं एवं पेयजल पेयजल की क व्यवस्था को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। ऐसी परिस्थिति में पानी पीने के लिए
बच्चों को दूसरे के दरवाजे पर जाना पड़ रहा है। एचएम ने बताया कि ऐसी परिस्थिति में एमडीएम का संचालन संभव नहीं है, जिस कारण दो दिनों से विद्यालय में मध्यान्ह भोजन बंद है।
एचएम मनोज कुमार पासवान ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विद्यालय में दो मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। ऐसी स्थिति में शौचालय एवं पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि इसकी लिखित शिकायत शिक्षा विभाग तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी से की गई है। जिला पार्षद पति नंदलाल कुशवाहा ने बताया कि जिला परिषद के द्वारा करीब 8.30 लाख रुपए की लागत से पुस्तकालय का निर्माण कार्य चल रहा है। @pky
