भर्ती में भ्रष्टाचार : फर्जी दस्तावेज से मृतक आश्रित कोटे में भी नौकरी

 भर्ती में भ्रष्टाचार : फर्जी दस्तावेज से मृतक आश्रित कोटे में भी नौकरी

फर्रुखाबाद से जुड़ी हैं फर्जीवाड़े करने वाले गिरोह की जड़ें



लखनऊ। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में मृतक आश्रित कोटे से भी फर्जी दस्तावेजों से नौकरी हासिल की गई है। चित्रकूट में इस तरह के मामले सामने आने पर कार्रवाई की गई।


फर्जीवाड़ा करने वालों की जड़ें किसी न किसी रूप में फर्रुखाबाद से जुड़ी हुई हैं। जांच हो तो अन्य मामले भी सामने आने तय हैं। स्वास्थ्य विभाग में मृतक आश्रित कोटे से विभिन्न स्थानों पर कई लोग नौकरी कर रहे हैं। मृतक आश्रित कोटे से नौकरी हासिल करने वाले लोग पहले किसी जिले से अपने पिता के नौकरी करने का दस्तावेज बनवाते हैं।


फिर महानिदेशालय से सांठगाठ करके नियुक्ति पत्र बनवाते हैं और दूसरे जिले में जाकर कार्यभार ग्रहण कर लेते हैं। संबंधित जिले के अधिकारियों ने महानिदेशालय के पत्र पर भरोसा कर लिया तो संबंधित व्यक्ति को नौकरी मिल जाती है। यदि उसने जरा सी सावधानी बरती और मृतक कर्मचारी के कार्यरत वाले जिले से सत्यापन करा लिया तो मामला खुल जाता है। कुछ इसी तरह के केस देते हुए महानिदेशाक को पत्र भेजा है। भेजे गए शिकायती पत्र में पिछले 10 साल में मृतक आश्रित कोटे से हुई नियुक्ति की जांच कराने की मांग की गई है।


केस 1 प्रदीप कुमार चित्रकूट जिले के शिवरामपुर


स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा। उसने पत्रावली दिखाई, जिसमें बताया गया कि उसके पिता रामनाथ सिंह फर्रूखाबाद में वार्डब्वाय थे। उसने महानिदेशालय से 22 जून, 2021 को जारी नियुक्ति पत्र दिखाते हुए डार्करूम सहायक पद पर कार्यभार ग्रहण कराने का प्रत्यावेदन दिया और कार्यभार ग्रहण कर लिया। बाद में सीएचसी अधीक्षक ने दस्तावेज का सत्यापन कराया। फर्रूखाबाद के तत्कालीन सीएमओ ने बताया कि उनके यहां रामनाथ नाम का कोई वार्ड ब्वाय कार्यरत ही नहीं रहा।


केस 2: फर्रुखाबाद निवासी अमित कुमार वर्मा ने 28 नवंबर, 2022 को जारी नियुक्ति पत्र से चित्रकूट में मृतक आश्रित के तौर पर एक्सरे टेक्नीशियन पद पर नौकरी हासिल कर ली। उसने नियुक्ति के लिए दस्तावेज लगाए कि उसके पिता आशाराम वर्मा हाथरस में वार्ड ब्वाय थे। दिसंबर 2022 में उसका सत्यापन कराया गया। हाथरस के सीएमओ ने बताया कि इस नाम का कोई भी व्यक्ति उनके यहां कार्यरत नहीं था।

Previous Post Next Post