साक्षरता परीक्षा में ARP राहुल मौर्य द्वारा की गई अनियमितता की शिकायत पर भड़के शिक्षक
लखीमपुर-साक्षरता परीक्षा में ARP राहुल मौर्य द्वारा की गई अनियमितता की शिकायत पर भड़के शिक्षक*
`साक्षरता परीक्षा में अनियमितता की सूचना देने वाले एआरपी (हिंदी) राहुल मौर्य ने कुछ शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बी ई ओ, बीएसए, डायट प्राचार्य, सीडीओ समेत जिलाधिकारी खीरी को भेजे गए शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा है कि परीक्षा केंद्र बांकेगंज के पर्यवेक्षण और रिपोर्टिंग से नाराज होकर एक अतिरिक्त प्रभार इंचार्ज प्रधानाध्यापक समेत कई शिक्षकों ने उन्हें कमरे में बंद कर धमकाया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।`
*21 सितंबर 2025 को एआरपी राहुल मौर्य साक्षरता परीक्षा के पर्यवेक्षण पर बांकेगंज पहुंचे। उन्होंने बताया कि करीब 12:05 बजे परीक्षा केंद्र पर कोई परीक्षार्थी मौजूद नहीं था, जबकि केंद्र प्रभारी व अतिरिक्त प्रभार इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार खुद उत्तर पुस्तिका भरते हुए मिले। इसकी सूचना उन्होंने विभागीय निर्देशानुसार तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी बांकेगंज को भेजी और सेल्फी भी साझा की।इसी बात से प्रदीप कुमार नाराज हो गए।*"
