69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती: विधानभवन का घेराव करेंगे आरक्षण से प्रभावित अभ्यर्थी
लखनऊः परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों ने 28 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर लखनऊ के शालीमार गार्डन बाग में बैठक की। इसमें तय किया कि यदि प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में याची लाभ का प्रस्ताव पेश नहीं करती और न्याय देने में देर करती है, तो वे संवैधानिक दायरे में
रहकर विधानभवन का घेराव करेंगे। अभ्यर्थियों का कहना था कि यह मामला पिछले 14 महीने से सुप्रीम कोर्ट में लंबित है जहां 23 से अधिक तारीख लग चुकी है लेकिन किसी भी तारीख पर सरकार अपना पक्ष रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट में नहीं गई। कानपुर के नितिन पाल ने कहा कि पिछले सात साल से उनका हर पर्व फीका जा रहा है। 2020 में याची बनकर उन्होंने न्याय की
उम्मीद जगाई थी, लेकिन सरकार ने मामला लटका रखा है। मऊ से बीपी डिसूजा ने कहा कि यह भर्ती बीएड अभ्यर्थियों के लिए अंतिम मौका है और अब सरकार को याची लाभ का न्याय देकर मामले का निस्तारण करना चाहिए। बैठक में बाराबंकी, कानपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, सीतापुर और भदोही के अभ्यर्थी भी मौजूद थे।