विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरणों में 25 तक सुधारी जाएंगी खामियां

 विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरणों में 25 तक सुधारी जाएंगी खामियां



प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरणों में सुधार के लिए बोर्ड ने एक और मौका दिया है।


यूपी बोर्ड की वेबसाइट 25 अक्तूबर रात 12 बजे क्रियाशील रहेगी। इस दौरान प्रधानाचार्य वेबसाइट पर लॉगइन कर विषय, वर्ग, छात्र-छात्राओं के नाम, माता-पिता के नाम में वर्तनी त्रुटि, जेंडर, जाति, फोटो एवं कक्षा 11वीं के पंजीकरण में अंकित त्रुटिपूर्ण अनुक्रमांक को संशोधित कर सकेंगे।


जन्मतिथि, छात्र या माता-पिता के पूर्ण नाम में संशोधन तथा छात्र-छात्राओं के विवरण को डिलीट या रीस्टोर करने के प्रकरण ऑफलाइन माध्यम से किए जाएंगे। इसके लिए प्रधानाचार्य आवश्यक प्रपत्रों के साथ 


यूपी बोर्ड के वेबसाइट पर होगा ऑनलाइन संशोधन, नाम, फोटो समेत अन्य विवरण किए जाएंगे दुरुस्त


प्रस्ताव 31 अक्तूबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।


निर्धारित समय के बाद किसी भी प्रकार का संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा। किसी भी जिज्ञासा के समाधान के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।


जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर के विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरणों में 25 अक्तूबर तक संशोधन होगा। सभी प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर निर्देश दिए गए हैं।

Previous Post Next Post