टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ 24 नवंबर को जंतर-मंतर पर विशाल आंदोलन करेगा अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा, 15 अक्टूबर से राज्यों में बैठकों की तैयारी शुरू

 टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ 24 नवंबर को जंतर-मंतर पर विशाल आंदोलन करेगा अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा, 15 अक्टूबर से राज्यों में बैठकों की तैयारी शुरू

अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय सह-संयोजक अनिल यादव ने कहा की देश में शिक्षकों के लिए *टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ 24 नवंबर को दिल्ली जंतर-मनतर पर विशाल आंदोलन किया जायेगा*, इसकी की रणनीति बनाई जा रही है। मोर्चा शिक्षकों की सेवा सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने में जुटा है मोर्चा ने निर्णय लिया है की 24नवंबर को विशाल आंदोलन जंतर-मंतर पर करेगा। जिसके संबंध में देश के हर राज्य मुख्यालयों पर 15 अक्टूबर बैठक होनी है, यूपी की बैठक़ को वुधवार को लखनऊ में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ हाल लोक निर्माण विभाग गवर्नर हाउस के सामने दिन के 11 बजे से मोर्चे में शामिल सभी घटक संगठनो की बैठक होंगी




*मोर्चा की मांगें:*




- केंद्र सरकार 2017 में शिक्षा अधिकार अधिनियम में किए गए संशोधन को निरस्त करे!

- शिक्षकों की सेवा सुरक्षित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं


*आंदोलन की रूपरेखा:*


- देश भर में स्थानीय सांसदों को ज्ञापन दिए जा रहें है

- यदि केंद्र सरकार ने इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाई तो *24 नवंबर दिल्ली के जंतर-मंतर पर शिक्षक विशाल प्रदर्शन करेंगे*


*प्रभावित शिक्षकों की संख्या:*


- उत्तर प्रदेश में लगभग 1.86 लाख शिक्षक

- देश भर में लगभग 10 लाख शिक्षक *भवदीय -अनिल यादव, राष्ट्रीय सह -संयोजक, अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा*

Previous Post Next Post