माध्यमिक शिक्षक 17 को निदेशालय का करेंगे घेराव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने शासन स्तर पर लंबित मांगो को लेकर 17 नवंबर को शिक्षा निदेशक के घेराव व प्रदर्शन की घोषणा की है
रविवार को विद्या मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुई संगठन के प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में पुरानी पेंशन, साल 2000 तक के नियुक्त सभी तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान व नियमित करने जैसे मांगें उठाई गईं।
बैठक में सर्वसम्मति से विधान परिषद निर्वाचन में बनाए जा रहे मतदाता संबंधी निर्धारित मापदंड के अनुसार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने पर बल दिया गया।
साथ ही वाराणसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. जितेंद्र सिंह पटेल व बरेली मुरादाबाद क्षेत्र से हरि सिंह ढिल्लो को संगठन का समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया। बैठक में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र द्विवेदी, उपाध्यक्ष नन्हे सिंह, महामंत्री आशीष कुमार सिंह, संजय वाजपेयी, नंदा पांडेय, पंकज सिंह, राजेश शर्मा, गौरव पांडेय आदि ने शिक्षक विरोधी नीतियों की आलोचना की। ब्यूरो
