टाइम एंड मोशन स्टडी’ के आधार पर शैक्षणिक कार्यों से जुड़ी 12 पंजिकाओं को डिजिटाइज करने के निर्देश , अब नहीं चलेगी मनमानी

 टाइम एंड मोशन स्टडी’ के आधार पर शैक्षणिक कार्यों से जुड़ी 12 पंजिकाओं को डिजिटाइज करने के निर्देश , अब नहीं चलेगी मनमानी

बलिया। परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज करने में अब कोई लापरवाही या मनमानी नहीं चलेगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने सघन निगरानी के लिए ‘स्टूडेंट अटेंडेंस प्रोजेक्ट’ को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से जोड़ दिया है। अब प्रत्येक विद्यालय को बच्चों की उपस्थिति रोजाना ऑनलाइन दर्ज करनी होगी, अन्यथा कार्रवाई तय है।





बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के अनुसार, ‘टाइम एंड मोशन स्टडी’ के आधार पर शैक्षणिक कार्यों से जुड़ी 12 पंजिकाओं को डिजिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अंतर्गत कक्षा-वार डिजिटल छात्र उपस्थिति पंजिका के माध्यम से प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित बच्चों की संख्या सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित होगी।


उन्होंने बताया कि नवंबर 2025 में अक्तूबर माह की उपस्थिति के आंकड़ों के आधार पर जनपदों की रैंकिंग तय की जाएगी। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसे शीर्ष प्राथमिकता में रखते हुए अपने-अपने ब्लॉकों के सभी परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति प्रतिदिन ऑनलाइन दर्ज कराई जाए।


डाटा फीडिंग और अपडेटिंग में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही पर जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post