अनुमान: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिल सकता है बड़ा तोहफा: बढ़ सकता है महंगाई भत्ता (DA), जानिए कितनी की है उम्मीद, कितना होगा फायदा
नई दिल्ली: केंद्रीय सरकार दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत पहुंचाने वाली है। चर्चा है कि 3% की महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की घोषणा जल्द की जाएगी। यह बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी और अक्टूबर की सैलरी या पेंशन में पिछले तीन महीनों का एरियर भी दिया जा सकता है।
सरकार साल में दो बार DA संशोधित करती है। पहला संशोधन जनवरी से जून के लिए होली से पहले और दूसरा जुलाई से दिसंबर के लिए दिवाली से पहले किया जाता है। इस साल दिवाली 20-21 अक्टूबर को है और अनुमान है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में DA बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है। पिछले वर्ष भी 16 अक्टूबर को DA बढ़ोतरी घोषित की गई थी।
DA में कितना होगा इजाफा?
DA बढ़कर अब 55% से 58% हो जाएगा। इसका प्रभाव जुलाई 2025 से शुरू होगा और तीन महीने का एरियर अक्टूबर में एक साथ दिया जाएगा। 7वें वेतन आयोग के तहत DA की गणना एक निश्चित सूत्र से होती है जिसमें पिछले 12 महीनों के औसत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) को आधार बनाया जाता है। जुलाई 2024 से जून 2025 तक CPI का औसत 143.6 रहा, जिसकी वजह से नया DA 58% तय हुआ है।
कर्मचारियों और पेंशनर्स को कितना लाभ मिलेगा?
मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है। 55% DA के हिसाब से उसे 9,900 रुपये DA के रूप में मिलते थे, परंतु 58% DA पर यह बढ़कर 10,440 रुपये हो जाएगा, जो प्रति माह 540 रुपये की बढ़ोतरी है। उसी प्रकार, 20,000 रुपये बेसिक पेंशन पाने वाले पेंशनर को लगभग 600 रुपये अतिरिक्त लाभ होगा।
7वें पे कमीशन के अंतर्गत अंतिम बढ़ोतरी
यह DA बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी होगी क्योंकि इस आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद 8वें वेतन आयोग की प्रक्रिया लागू होगी जो जनवरी 2025 में घोषित हो चुकी है। हालांकि 8वें आयोग के ToR, अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति अभी बाकी है और इसका पूरा कार्यान्वयन लगभग 24 महीनों में पूरा हो पाएगा, यानि नया वेतन ढांचा 2027 के अंत या 2028 की शुरुआत में लागू होगा।
8वें वेतन आयोग से आगामी उम्मीदें
8वें वेतन आयोग से कर्मचारियों और पेंशनर्स को बेहतर वेतन वृद्धि मिलने की उम्मीद है। सरकार की इस तैयारी से देश के लगभग 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। यदि इस बार DA में वृद्धि घोषित होती है तो यह दिवाली उनके लिए खुशियों का बड़ा तोहफा साबित होगी।