दरोगा भर्ती: आवेदन का आज अंतिम मौका
लखनऊ। दरोगा भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करने और आवेदन फार्म में संशोधन करने का अंतिम मौका सोमवार तक है। उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की मांग पर इन दोनों के लिए 15 सितम्बर तक मौका दे दिया था। इससे पहले अभ्यर्थियों को अपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) में भी संशोधन का एक मौका दिया जा चुका है। दरोगा भर्ती परीक्षा दिसम्बर में कराए जाने की सम्भावना है।