प्रधानाध्यापक पद पर जल्द हो प्रोन्नति

 प्रधानाध्यापक पद पर जल्द हो प्रोन्नति



अररिया। विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अररिया का एक शिष्टमंडल डीईओ संजय कुमार से मिले। शिष्टमंडल की अगुवाई जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राम प्रताप वर्मा कर रहे थे। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की मुख्य मांगों में वंचित छात्र-छात्राओं को भी पुस्तक उपलब्ध कराना, मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करना, इसके लिए तत्काल शिक्षकों का प्रतिनियोजन करना, मध्याह्न भोजन की राशि प्रत्येक माह ससमय से विद्यालय को उपलब्ध कराना, स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति एवं शिक्षकों के सभी प्रकार के बकाया राशि का शीघ्र भुगतान होना शामिल है। शिष्टमंडल में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य रमेश साह, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव अभिषेक रंजन, सचिव मो इकबाल, अंकेक्षक रणबीर कुमार पासवान, जुबेरी आदि शामिल थे 
Previous Post Next Post