शिक्षकों के सुख दुख में सदैव खड़े रहने वाले शिक्षक हितैसी आदरणीय एमएलसी साहब देवेंद्र प्रताप सिंह जी को प्रभु शीघ्र स्वस्थ करें समस्त शिक्षक समाज की शुभकामनाएं आपके साथ हैं।*_
लखनऊ-अयोध्या फोरलेन हाइवे पार करके ढाबे पर चाय पीने जा रहे शिक्षक एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसा मुजफ्फरपुर गांव के पास गुरुवार को अपराह्न 4 बजे हुआ। गंभीर रूप से घायल एमएलसी को आनन-फानन में सुरक्षा कर्मियों व समर्थकों ने पहले एक निजी अस्पताल, फिर सीएचसी रूदौली ले गए। नाजुक हालत देख चिकित्सकों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। उधर, हादसे के चलते हाईवे पर कुछ देर जाम लग गया।
गोरखपुर-फैजाबाद क्षेत्र के शिक्षक एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह लखनऊ से कार द्वारा गुरुवार को गोरखपुर जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-अयोध्या के ग्राम मुजफ्फरपुर के पास गुरुवार को अपराह्न 4 बजे एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रुके। हाईवे के दूसरी पटरी पर चाय पीने के लिए एमएलसी पैदल रोड क्रॉस कर रहे थे, तभी अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रहे एक बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एमएलसी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार कुछ दूर जाकर गिर गया और भाग निकला। इस बीच हाइवे पर भारी भीड़ एकत्र हो गई और रास्ता जाम हो गया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी भेलसर विनय यादव पहुंचे और एमएलसी के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों और साथियों की मदद से कोतवाली रूदौली के भेलसर चौराहे पर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, फिर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली ले जाया गया।